देश में मूसलाधार मॉनसून के चलते कई राज्यों में बाढ़ के हालात हैं.. गजुरात से लेकर उत्तराखंड तक बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है.. बांध से लेकर नदियों में पानी ओवरफ्लो हो रहा है.. और नतीजा सड़क, पुल सब डूबे दिख रहे हैं.. लोगों के घरों तक में पानी घुस रहा है..